Sunday, November 17, 2019

भले ही भारतीय टीम जीत गयी,लेकिन इस जीत से धोनी को लगा करारा झटका,जानिए क्या हुआ


Third party image reference
इस मैच को भारतीय टीम ने एक पारी और 130 रन से जीत लिया है.बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी 150 रन बनाये थे और बाद में आल आउट हो गयी थी.उसके जवाब में भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (243 रन 330 गेंद) के दम पर 493 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।उसके बाद बांग्लादेश दूसरी पारी में 213 रन पर आल आउट हो गयी और भातीय टीम ने ये मैच अपने नाम कर लिया।

Third party image reference
विराट कोहली की कप्तानी में 52 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 10 इनिंग्स की जीत - एक भारतीय कप्तान के लिए सबसे ज्यादा। कोहली ने एमएस धोनी के तहत 60 टेस्ट में नौ पारियों में जीत के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ग्रीम स्मिथ द्वारा कुल रिकॉर्ड 22 है, जिन्होंने 109 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका और आईसीसी विश्व एकादश का नेतृत्व किया।दोस्तों इस तरह धोनी का रिकॉर्ड टूट गया और उनको एक ख़ुशी का करारा झटका लगा है.

Third party image reference
दोस्तों इस तरह धोनी को करारा ख़ुशी का झटका लगा है.दोस्तों प्लीज लाइक और शेयर कीजियेगा और प्लीज हमको फॉलो कीजिये.