Monday, June 29, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिलने पटना के लिए रवाना होंगे शेखर सुमन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे इस चीज की गुजारिश

एक्टर शेखर सुमन आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्विटर पर उन्होंने सुशांत केस से जुड़ा एक और ट्वीट किया है। शेखर सुमन लिखते हैं कि मैं अपने होमटाउन पटना जा रहा हूं, सुशांत के पिता से मिलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी। गुजारिश करूंगा कि सुशांत के केस में सीबीआई जांच हो और उसे इंसाफ मिल सके।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग गम में डूबे हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही शेखर सुमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। सुशांत सुसाइड मामले में दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि यह खुदकुशी का मामला है और उनकी मौत दम घुटने से हुई है।
लेकिन एक्टर शेखर सुमन इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह बिलकुल स्पष्ट है। अगर मान लिया जाए कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है तो वह जिस तरह के स्ट्रॉन्ग, इच्छा शक्ति वाले और बुद्धिमान व्यक्ति थे, तो उन्होंने सुसाइड नोट जरूर छोड़ा होता। और लोगों की तरह मेरा दिल कहता है कि जो भी दिखाई दे रहा है यह उससे कुछ ज्यादा गंभीर है।
शेखर ने बॉलीवुड सेलेब्स पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहनेवालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गए हैं। पाखंडी लोग उजागर हो गए हैं। बिहार और भारत के लोग चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद।''
इसके अलावा उन्होंने लिखा था, ‘तो सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को प्लेन और सिंपल सुसाइड घोषित कर दिया गया है। इस पर विश्वास मत करिए। मुझे शक था कि ऐसा ही कुछ होगा। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप इस मामले में रीइन्वेस्टिगेशन की मांग करें। यह पहले से ही तय था। इसीलिए यह फोरम महत्वपूर्ण है, हम सभी को यहां अपनी आवाज उठानी है ताकि दोबारा जांच हो।’
एक्टर ने #justiceforSushantforum के नाम से एक फोरम की शुरुआत की है। इसके माध्यम से वह लोगों से मांग कर रहे हैं कि सुशांत सुसाइड मामले में फिर जांच हो। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, प्यारे सुशांत, देश आपके साथ है। लोग आपके साथ हैं। हम सभी आपके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आपको न्याय मिलेगा। हम आपको हमेशा मिस करेंगे।